सलमान खान की जिम फोटो पर बन रहे मजेदार मीम्स, फैंस बोले- ब्रदर टेरेसा
मुंबई, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की जिम की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देख लोग जमकर मजे ले रहे हैं।
इस फोटो में सलमान ब्लैक शॉर्ट्स, फिटेड टी-शर्ट और सिर पर वाइट कलर का हैंड टॉवल रखे हुए अपने क्वाड मसल्स फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं।
उन्होंने कैप्शन में लिखा, किसी का भाई किसी की जान 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी
फोटो देख फैंस ने सलमान खान के साथ जमकर मजे लिए।
एक फैन ने कमेंट किया, हू सेड ब्रदर टेरेसा।
एक अन्य फैन ने कहा, भाई अब टेरेसा हैं,
एक यूजर ने लिखा, सलमान टेरेसा खान।
एक ने कहा, भाई 57 साल के है, लेकिन आज भी 30 साल से ज्यादा उम्र के नहीं लगते।
एक मीम पेज ने तो सलमान के किसी का भाई किसी की जान को कॉन्ज्यूरिंग यूनिवर्स की नन से भी जोड़ दिया।
उन्होंने कहा: किसी का भाई किसी की नन।
–आईएएनएस
पीके/एएनएम