भीड़ के गीतकार डॉ. सागर के लिए इलियाराजा के साथ काम करना ऑनर और चैलेंज दोनों था

0


मुंबई, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। दास देव, सेटर्स, अनारकली ऑफ आरा, भीड़ और खाकी जैसी फिल्मों के गीत लिखने वाले डॉ. सागर ने मनमौजी मिजाज के संगीतकार इलियाराजा के साथ फिल्म म्यूजिक स्कूल में काम किया है।

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के गीतकार सागर भोजपुरी तर्ज के गीत जैसे बंबई में का बा और महारानी 2 के गानों के लिए खूब तारीफ बटोरी है।

इलियाराजा के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में उन्होंने आईएएनएस से कहा, इलियाराजा संगीत जगत की जानी-मानी हस्ती हैं। मैं चार साल पहले चेन्नई में पापाराव बिय्याला निर्देशित म्यूजिकल फिल्म म्यूजिक स्कूल के लिए उनसे मिला था। उस फिल्म में 12 गाने थे। मुझे उनमें से सात गानों से जुड़ने का सौभाग्य मिला था। एक तरह से मैं कह सकता हूं कि फिल्म के डायलॉग को ही कविता का रूप दिया गया था।

फिल्म तीन भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी। इसमें टेलेंटेड कलाकार शर्मन जोशी, श्रिया शरण और विनय वर्मा लीड रोल में हैं।

गीतकार ने कहा, इलियाराजा के साथ काम करना ऑनर और चैलेंज दोनों था। हमें एक साथ काम करना था और एक-दूसरे को समझना था। हमें एक दूसरे से अंग्रेजी में ही बात करनी थी। और अब, मुझे उम्मीद है कि दर्शक जल्द ही हमारे काम का नतीजा देखेंगे।

–आईएएनएस

एकेजे/एएनएम

Leave A Reply

Your email address will not be published.