जब मुक्केबाज विजेंदर सिंह के मुक्कों से भाई की मांसपेशियां छलनी हो गईं

0


मुंबई, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान पर्दे पर भले ही अजेय दिखते हों, लेकिन जब ओलंपिक पदक विजेता विजेंदर सिंह ने अपने जोरदार मुक्कों के साथ फ्रेम में कदम रखा तो भाई ने भी इसका असर करीब से महसूस किया।

आगामी फिल्म किसी का भाई किसी की जान के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर विजेंदर ने मीडिया से कहा, मैंने सलमान भाई से काम की नैतिकता और शॉट में कैसे मारना है के बारे में बहुत कुछ सीखा।

मैंने सिखाया कैसे नहीं मारना है। अब वो विजेंदर हैं, ओलंपिक विजेता हैं, तो अब मैं उनके सामने रिएक्ट नहीं कर सकता पर ब्लो लग लग के मसल का पालक हो चूका था।

ओलंपिक में व्यक्तिगत पदक जीतने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज (बीजिंग 2008 में कांस्य), साथ ही पद्म श्री और अर्जुन पुरस्कार विजेता, हरियाणा के भिवानी के विजेंदर सिंह, अब पेशेवर मुक्केबाज और राजनेता हैं, जिन्होंने कांग्रेस के टिकट पर 2019 का आम चुनाव लड़ा था। किसी का भाई किसी की जान उनकी पहली फिल्म है।

किसी का भाई किसी की जान 21 अप्रैल को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

–आईएएनएस

केसी/एएनएम

Leave A Reply

Your email address will not be published.