महिला फैन के चलते बड़ी मुसीबत में फंस गए एक्टर भुवन बाम

0


नई दिल्ली, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। मशहूर एक्टर भुवन बाम हाल ही में एक फैंस की वजह से मुसीबत में फंस गए।

हाल ही में, भुवन नई दिल्ली में एक रेस्तरां में गए थे। इस दौरान उनकी एक फीमेल फैन ने उन्हें पहचान लिया और उनसे मुलाकात की। इस दौरान वह खुशी के अपने आंसुओं को रोक नहीं पाईं, जिसके चलते कई तरह की अटकलें लगाई गईं।

भुवन ने कहा: मैं हाल ही में नई दिल्ली गया था और कनॉट प्लेस के एक रेस्तरां में था। एक फैन को यह पता चला और रेस्तरां के बाहर मेरा इंतजार करने लगी। जैसे ही मैं बाहर आया, वह इतनी भावुक और उत्साहित थी कि वह रोने लगी। भीड़भाड़ वाला इलाका था, कुछ राहगीरों ने इसे देखा और सोचा कि मैं उसे परेशान कर रहा हूं।

उन्होंने कहा: उन्होंने पूछताछ शुरू की कि क्या कोई समस्या है। तब लड़की ने स्पष्ट किया कि वह उनकी फैन है। तब तक मुझे लगा कि मैं किसी बड़ी परेशानी में फंसने वाला हूं। लेकिन यह देखकर अच्छा लगा कि लोग महिला सुरक्षा को लेकर सतर्क हैं।

यूट्यूब कंटेंट-क्रिएटर से एक्टर बने भुवन ने 2023 में ताजा खबर के साथ अपना ओटीटी डेब्यू किया। बाद में वह रफ्ता रफ्ता में नजर आए।

–आईएएनएस

पीके/एएनएम

Leave A Reply

Your email address will not be published.