किसी का भाई किसी की जान : दक्षिणी फिल्मों में काम के अनुभव से पूजा हेगड़े को मिली मदद

0


मुंबई, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। चर्चित अभिनेत्री पूजा हेगड़े अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान में एक तेलुगू लड़की की भूमिका निभा रही हैं। अभिनेत्री ने साझा किया कि एक दशक से अधिक समय तक दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग में काम करने के बाद सलमान खान अभिनीत फिल्म की शूटिंग के दौरान अपने डॉयलॉग बोलने में सुधार करने के लिए प्रशिक्षित किया गया।

अभिनेत्री ने आईएएनएस को बताया, दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योगों में काम करने के अनुभव ने मुझे अपने किरदार को निखारने में मदद की है।

कई भाषाओं में जानकारी होने से अभिनेत्री को अपने करेक्टर को शानदार तरीके से निभाने में काफी मदद मिली है।

अभिनेत्री ने कहा, मैं आसानी से तेलुगू में डायलॉग बोल सकती हूं या अपनी लाइन में सुधार कर सकती हूं, क्योंकि मैं पिछले कुछ समय से उस माध्यम में काम कर रही हूं और उस दुनिया और संस्कृति की अच्छी समझ रखती हूं।

किसी का भाई किसी की जान ईद के मौके पर 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में आने वाली है।

–आईएएनएस

पीके/एसजीके

Leave A Reply

Your email address will not be published.