सलमान की किसी का भाई किसी की जान का पहले दिन खराब प्रदर्शन, की 15.81 करोड़ की कमाई

0


मुंबई, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्म किसी का भाई किसी की जान का पहले दिन का परफॉर्मेंस बेहद खराब रहा। फिल्म 15.81 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही है।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने एक ट्वीट में बताया कि किसी का भाई किसी की जान ने शुक्रवार को 15.81 करोड़ रूपये की कमायी की।

आदर्श द्वारा इस फिल्म की कमाई की तुलना पिछले कुछ फिल्मों से की, जो ईद के मौके पर रिलीज हुई थी। ट

आदर्श ने ट्वीट किया: 2010 में दबंग ने 14.50 करोड़, 2011 में बॉडीगार्ड ने 21.60 करोड़, 2012 में एक था टाइगर ने 32.93 करोड़, 2014 में किक ने 26.40 करोड़, 2015 में बजरंगी भाईजान ने 27.25 करोड़, 2016 में सुल्तान ने 36.54 करोड़, 2017 में ट्यूबलाइट ने 21.15 करोड़, 2018 में रेस 3 ने 29.17 करोड़, 2019 में भारत ने 42.30 करोड़ और 2023 में किसी का भाई किसी की जान ने 15.81 करोड़ रुपये की कमाई की।

किसी का भाई किसी की जान ने 2021 में रिलीज हुई राधे के बाद सलमान की प्रमुख भूमिका में वापसी की।

किसी का भाई किसी की जान में वेंकटेश, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू और भूमिका चावला भी हैं। इसमें विजेंदर सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर भी हैं।

–आईएएनएस

पीके/एएनएम

Leave A Reply

Your email address will not be published.