कीर्ति नागपुरे को पढ़ना पसंद है, हैरी पॉटर, गेम ऑफ थ्रोन्स की हैं फैन
मुंबई, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। टेलीविजन एक्टर कीर्ति नागपुरे, जो इन दिनों प्यार का पहला नाम राधा मोहन शो में नजर आ रही हैं, ने किताबें पढ़ने के अपने इंटरेस्ट के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि वह शूटिंग के दौरान भी अपनी हॉबी के लिए समय निकाल लेती हैं। वह जे.के. रॉलिंग के हैरी पॉटर सीरीज की फैन हैं।
उन्होंने कहा, बचपन से ही मुझे किताबें पढ़ना पसंद है। मैं फिक्शन और माइथोलॉजी पढ़ना पसंद करती हूं। मुझे सच्ची कहानियों पर आधारित नोवेल पढ़ना अच्छा लगता है। इंटरेस्टिंग किताब पढ़कर मुझे खुशी होती है और मैं स्ट्रेस फ्री महसूस करती हूं, भले ही मेरा शूटिंग का शिड्यूल कितना भी व्यस्त क्यों न हो। कभी-कभी मैं टेक के बीच में भी कुछ पóो पढ़ लेती हूं। बहुत कम लोगों को पता है कि मैं हैरी पॉटर की बहुत बड़ी फैन हूं।
उन्होंने कहा, मैंने हैरी पॉटर सीरीज और गेम ऑफ थ्रोन सीरीज की सभी किताबें पढ़ी हैं। किताबों के प्रति प्रेम मुझे मेरे माता-पिता से मिला है। बचपन में मेरी किसी भी अचीवमेंट पर मुझे किताब मिलती थी। इससे मुझे काफी नॉलेज मिली है और मेरे पास नोवेल का कलेक्शन बन गया है।
कीर्ति देश की बेटी नंदिनी और परिचय जैसे शो में भी काम कर चुकी हैं।
उन्होंने बताया कि इन दिनों वह फ्योदर दोस्तोवस्की की किताब क्राइम एंड पनिशमेंट पढ़ रही हैं। उन्होंने कहा, मैं इसे सही मायने में इन्जॉय कर रही हूं। हालांकि मेरे शूटिंग के शिड्यूल के कारण मुझे पढ़ने का ज्यादा समय नहीं मिल पाता है। फिर भी मैं समय निकालने की कोशिश करती हूं और हर दिन कम से कम एकाध चैप्टर पढ़ती हूं। मैं चाहती हूं कि हर इंसान हर महीने कम से कम एक नोवेल पढ़े। इससे सिर्फ आपका नॉलेज और लैंग्वेज स्किल ही नहीं बढ़ता है, बल्कि यह आपको जिंदगी का दूसरा पहलू भी दिखाता है।
प्यार का पहला नाम राधा मोहन जी टीवी पर आ रहा है।
–आईएएनएस
एकेजे