8 मई से टाइगर 3 की शूटिंग शुरू करेंगे सलमान खान व शाहरुख
मुंबई, 2 मई (आईएएनएस)। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान एड्रेनालाईन पंपिंग एक्शन सीक्वेंस के जरिए टाइगर फ्रेंचाइजी में प्रवेश करने के लिए तैयार हैं। शाहरुख और सलमान खान 8 मई को टाइगर 3 की शूटिंग के लिए एक ही सेट पर होंगे।
एक सूत्र ने कहा: भारतीय सिनेमा के इतिहास में दो सुपरस्टार्स सलमान खान और शाहरुख खान आदित्य चोपड़ा की स्पाई यूनिवर्स के लिए फिर से एक साथ आ रहे हैं और उन्हें फिर से एक साथ देखने की शूटिंग की तारीख 8 मई निर्धारित की गई है। टाइगर 3 के सेट पर ऊर्जा तब महसूस होगी जब ये दो मेगास्टार शूटिंग फ्लोर पर कदम रखेंगे।
सूत्रों ने कहा, टाइगर 3 में कुछ एक्शन सीक्वेंस दोनों सुपरस्टार एक साथ करेंगे। यह टाइगर की टाइमलाइन में पठान की एंट्री है इसलिए यह सीक्वेंस देखने लायक होगा।
टाइगर 3 में सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी लीड रोल में है। यह फिल्म दिवाली पर रिलीज होने के लिए तैयार है।
–आईएएनएस
पीके/एएनएम