विशाल भारद्वाज की वेब सीरीज चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलंग वैली का प्रोडक्शन पूरा हुआ

0


मुंबई, 2 मई (आईएएनएस)। फिल्मकार विशाल भारद्वाज ने अपनी आगामी वेब सीरीज चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलांग वैली का निर्माण (प्रोडक्शन) पूरा कर लिया है।

भारद्वाज ने अपने इंस्टाग्राम पर कलाकारों और क्रू मेंबर्स के साथ एक तस्वीर साझा की। यह उनकी ओटीटी लॉन्ग-फॉर्मेट स्टोरी-टेलिंग में पहली फिल्म है। साथ ही उन्होंेने कैप्शन में लिखा, चार्ली चोपड़ा तैयार है! अविश्वसनीय! हमने इसे किया है।

यह शो अगाथा क्रिस्टी के उपन्यास द सिटाफोर्ड मिस्ट्री का आधिकारिक रूपांतरण है और हिमाचल प्रदेश में सेट है। यह सीरीज चार्ली चोपड़ा के सफर और एक गहरे रहस्य को उजागर करने की उनकी खोज के इर्द-गिर्द घूमेगी।

इस शो में लारा दत्ता, नसीरुद्दीन शाह, नीना गुप्ता, रत्ना पाठक शाह, वामिका गब्बी, प्रियांशु पेन्युली, गुलशन ग्रोवर और चंदन रॉय सान्याल सहित कई अन्य कलाकार हैं।

–आईएएनएस

एफजेड/एएनएम

Leave A Reply

Your email address will not be published.