मप्र में द केरल स्टोरी को टेक्स फ्री करने की मांग

0


भोपाल 4 मई (आईएएनएस)। देश भर में द केरल स्टोरी की चर्चा है और यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज होने वाली है। मध्य प्रदेश में इस फिल्म को टेक्स फ्री किए जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है।

राजधानी का संस्कृति बचाओ मंच द केरल स्टोरी के समर्थन में खड़ा होता नजर आ रहा है। उसने राज्य सरकार से इस फिल्म को टेक्स फ्री किए जाने की मांग की है, साथ ही फिल्म का विरोध करने वालों को चेतावनी भी दी है।

मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी का कहना है कि इस फिल्म में लब जिहाद की घटनाओं को दिखाया गया है, जो लड़कियां गायब है उनके बारे में बताया गया है। जो भी इसका विरोध करेगा मंच उसका मुकाबला करेगा, इसके साथ ही फिल्म को मंच की ओर से फ्री दिखाया जाएगा। इस फिल्म को राज्य सरकार को टेक्स फ्री करना चाहिए।

भाजपा के प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहानको पत्र लिखकर कहा है, लव जिहाद के मामलों को लेकर फिल्म द केरल स्टोरी रिलीज हो रही हैं, यह फिल्म लव जिहाद के खतरों और परिणामों के बारे में भारत भर की युवा महिलाओं एवं बालिकाओं को एक मार्मिक संदेश देती है। इस फिल्म को टैक्स फ्री करना एक आवश्यक कदम होगा, इस फिल्म को पूरे भारत में बच्चों एवं बच्चियों के कल्याण और अधिकारों की रक्षा करने के लिए एक आवश्यक उपाय के रूप में माना जा सकता हैं।

–आईएएनएस

एसएनपी/एएनएम

Leave A Reply

Your email address will not be published.