किसी का भाई किसी की जान में राघव जुयाल की फीस 1.2 करोड़ रुपये
मुंबई, 5 मई (आईएएनएस)। सलमान खान अभिनीत फिल्म किसी के भाई किसी की जान के लिए डांसर-एक्टर राघव जुयाल को बतौर फीस 1.2 करोड़ रुपये दी गई।
एक सूत्र का कहना है, राघव को किसी का भाई किसी की जान में उनके रोल के लिए 1.2 करोड़ रुपये फीस मिली। यह उनकी लोकप्रियता और डिजिटल ऑडियंस के साथ उनकी अविश्वसनीय सापेक्षता के चलते तय की गई।
वह सोशल मीडिया पर सबसे पॉपुलर नामों में से एक है। एक रियलिटी शो के कंटेस्टेंट से लेकर होस्ट और अब एक एक्टर बनने तक की उनकी यात्रा काफी लंबी रही है।
राघव डांसर-कोरियोग्राफर और अब एक्टर बन गए। राघव का स्लो मोशन डांस लोगों द्वारा काफी पंसद किया जाता है। उन्हें स्लो मोशन का किंग कहा जाता है। फिल्म में, राघव सलमान के छोटे भाई की भूमिका निभा रहे हैं।
हालिया रिलीज के अलावा, राघव जल्द ही गुनीत मोंगा के प्रोडक्शन हाउस की दो फिल्मों और एक्सेल एंटरटेनमेंट के लिए सिद्धांत चतुवेर्दी के साथ युधरा में भी नजर आएंगे।
–आईएएनएस
पीके/एसकेपी