प्रागनानंदा और कार्लसन के बीच दूसरा गेम भी ड्रॉ (लीड-1)

0

बाकू (अजरबैजान), 23 अगस्त (आईएएनएस)। भारत के 18 वर्षीय ग्रैंड मास्टर आर प्रागनानंदा और मैग्नस कार्लसन के बीच खेला गया चेस वर्ल्ड कप के फाइनल का दूसरा गेम भी ड्रॉ पर खत्म हुआ है। अब इस विश्व कप के विजेता का फैसला टाईब्रेकर में होगा।

मंगलवार को खेले गए पहले गेम में 18 साल के प्रागनानंदा ने वर्ल्ड के नंबर-1 खिलाड़ी कार्लसन को कड़ी चुनौती दी और उन्हें ड्रॉ खेलने पर मजबूर कर दिया।

पहला गेम 35 मूव के बाद ड्रॉ हुआ था। जबकि, बुधवार को खेला गया दूसरा गेम 30 मूव के बाद ड्रॉ करने पर दोनों खिलाड़ियों ने सहमति जताई।

पहले गेम में प्रागनानंदा सफेद मोहरों के साथ खेले थे। वहीं, दूसरे गेम में कार्लसन सफेद मोहरों के साथ खेले। लगातार दो गेम ड्रॉ होने का मतलब यह है कि अब चैंपियन का फैसला गुरुवार को टाईब्रेकर से होगा।

कार्लसन ने पहले गेम के बाद बताया था कि उन्हें फूड पॉइजनिंग की समस्या है और इसके कारण वह दूसरे राउंड में भी परेशान दिखे।

दूसरे गेम के बाद कार्लसन ने कहा, प्रागनानंदा एक मजबूत खिलाड़ी हैं और उन्होंने पहले भी कई टाईब्रेकर खेले हैं… अगर मैं पूरी तरह फिट रहा और मेरा दिन अच्छा रहा, तो जाहिर तौर पर मेरे पास अच्छे मौके होंगे।

वहीं, प्रागनानंदा ने कहा कि वो टाईब्रेकर के लिए फ्रेश माइंड के साथ आएंगे।

–आईएएनएस

एएमजे/एबीएम

Leave A Reply

Your email address will not be published.