हुंडई, किआ ने 2 सालों में अमेरिका में बेचे 1 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन
सोल, 5 नवंबर (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया की प्रमुख कार निर्माता हुंडई मोटर और किआ ने पिछले दो सालों में संयुक्त राज्य अमेरिका में 100,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन बेचे हैं।
समाचार एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट के अनुसार, खास तौर से ईवी के लिए डिजाइन किए गए इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (ई-जीएमपी) का उपयोग करने वाली कुल 101,976 हुंडई और किआ कारें दिसंबर 2021 से अक्टूबर 2023 तक राज्य भर में बेची गईं।
दो कंपनियों ने आयोनिक 5 के बाद से किआ के ईवी6 और हुंडई के आयोनिक 5, आयोनिक 6 और जेनेसिस जीवी60 के चार ई-जीएमपी-आधारित मॉडल को अमेरिका में बिक्री के लिए रखा है, ई-जीएमपी पर विकसित पहला मॉडल दिसंबर 2021 में उत्तरी अमेरिकी में शुरू हुआ।
इस अवधि के दौरान, इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर एसयूवी आयोनिक 5 कुल 51,420 इकाइयों की बिक्री के साथ सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल था, इसके बाद ईवी6 की 36,838, आयोनिक 6 की 9,557 और जेनेसिस जीवी60 की 4,161 इकाइयां रहीं।
–आईएएनएस
पीके/एसकेपी