श्युएलोंग-2 और थ्येनह्वी जहाज रॉस सागर पहुंचे

0

बीजिंग, 7 दिसंबर (आईएएनएस)। चीन का 40वां अंटार्कटिक सर्वेक्षण मिशन निभाने वाले श्युएलोंग-2 और थ्येनह्वी जहाज 6 दिसंबर को सफलता से रॉस सागर स्थित नए अनुसंधान स्टेशन के आसपास समुद्री क्षेत्र पहुंचे। जिसके बाद माल की अनलोडिंग और कार्मिक के लैंडिंग का काम शुरू होगा।

बताया जाता है कि इस बार नए स्टेशन के निर्माण के लिए करीब 9,300 टन सामग्री उतारी जाएगी। इसके साथ नए स्टेशन के लिए इस्पात संरचना का निर्माण भी किया जाएगा।

योजनानुसार 6 दिनों में काम पूरा करने के बाद श्युएलोंग-2 न्यूजीलैंड के लिटलटन बंदरगाह जाएगा और महासागर अभियान दल के सदस्यों को लेकर महासागर का सर्वेक्षण और निगरानी मिशन करेगा।

थ्येनह्वी जहाज तब तक रुकेगा, जब तक सभी निर्माण सामग्री की उतराई पूरी न हो जाय।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

Leave A Reply

Your email address will not be published.