आईडीएफ स्पेशल फोर्सेज डिवीजन ने खान यूनिस सेंटर में किया प्रवेश, बंधकों की तलाश की

0

तेल अवीव, 9 दिसंबर (आईएएनएस)। इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) की स्पेशल फोर्सेज यूनिट ने गाजा के खान यूनिस सेंटर में प्रवेश किया है, जो हमास सैन्य अभियानों के शीर्ष नेताओं मोहम्मद दीफ और याह्या सिनवार का घर है।

आईडीएफ के अधिकारियों ने आईएएनएस को बताया कि बलों की स्पेशल फोर्सेज यूनिट के 98 डिवीजन ने एक परिसर पर छापा मारा था।

यूनिट ने मिलिट्री इंटेलिजेंस से मिले इनपुट के आधार पर इस परिसर पर छापा मारा था कि 7 अक्टूबर को इजरायल से हमास द्वारा अगवा किए गए बंधकों को यहां रखा गया है।

हालांकि, सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि हमास के लोगों ने गोलीबारी की और गोलीबारी में हमास के कई आतंकी मारे गए। हमले में आईडीएफ के कुछ जवान भी घायल हुए हैं और आईडीएफ के मुताबिक घायल जवानों के परिवारों को इसकी जानकारी दे दी गई है।

वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, आईडीएफ को खान यूनिस सेंटर क्षेत्र में परिसर में कोई बंधक नहीं मिला, लेकिन इसे हमास के लोगों से मुक्त करा लिया गया है।

आईडीएफ की एक यूनिट ने कुछ दिन पहले खान यूनिस के पास याह्या सिनवार के घर को घेर लिया था लेकिन वह नहीं मिला।

इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि आईडीएफ याह्या सिनवार को ढूंढेगा और उसे मार देगा। इजरायल का मानना है कि 7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए हमास के हमले के पीछे सिनवार ही मास्टरमाइंड था।

–आईएएनएस

पीके/एबीएम

Leave A Reply

Your email address will not be published.