गाजा पर रूस के साथ बढ़ते तनाव के बीच नेतन्याहू ने पुतिन से बात की

0

तेल अवीव, 10 दिसंबर (आईएएनएस)। गाजा में इजरायल-हमास युद्ध को लेकर दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की।

इजराइली पीएमओ ने कहा, “प्रधानमंत्री ने पुतिन से करीब पचास मिनट तक बात की।”

हाल ही में न्यूयॉर्क में आयोजित संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में रूसियों ने एक प्रस्ताव का समर्थन किया था, जिसमें गाजा में युद्धविराम और शांति का आह्वान किया गया था, जबकि अमेरिका ने प्रस्ताव पर वीटो कर दिया था और ब्रिटेन मतदान से अनुपस्थित रहा था।

–आईएएनएस

एसजीके

Leave A Reply

Your email address will not be published.