सागर में 95 लोगों की सनातन धर्म में वापसी

0


सागर, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के सागर जिले में चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के अंतिम दिन 50 परिवारों के 95 लोगों ने सनातन धर्म में वापसी की, इन लोगों ने मतांतरण कर ईसाई धर्म को अपना लिया था।

सागर के बहेरिया में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का रविवार को अंतिम दिन था। इस मौके पर ग्रामीण और शहरी इलाकों में रहने वाले करीब 50 परिवारों के 95 सदस्यों ने सनातन धर्म में वापसी की। इन सभी को आरती आदि में शामिल किया गया।

मतांतरण करने वालों का आरोप है कि मिशनरी के लोगों ने उन्हें बकरी, कंबल, मच्छरदानी जैसी चीजों का लालच देकर अपने धर्म से विमुख कर दिया था और ईसाई धर्म में शामिल किया। पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सभी को मंच पर बुलाया, आरती में शामिल किया और उनकी सनातन धर्म में वापसी करायी।

–आईएएनएस

एसएनपी/एसजीके

Leave A Reply

Your email address will not be published.