कांग्रेस फिर करेगी बिजली बिल हाफ और कर्जा माफ : कमल नाथ
दमोह, 3 मई (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने फिर बिजली बिल हाफ और कर्जा माफ का नारा दोहराया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ ने इस पर अमल के साथ और भी वादे किए हैं।
दमोह के प्रवास पर आए कमल नाथ ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमले बोले और कहा, आज समाज का हर वर्ग परेशान है। प्रदेश को हड़ताल प्रदेश बनाकर रख दिया है। संविदा कर्मचारी हड़ताल पर, डॉक्टर हड़ताल पर, वकील हड़ताल पर।
यह प्रदेश की तस्वीर है जो किसी से छुपी हुई नहीं है।
उन्होंने कहा, बचे हुए पांच महीनों के कार्यकाल में शिवराज सिंह चौहान ने घोषणाओं की बारिश शुरू कर दी है, जेब में नारियल लेकर साथ चलते हैं, लेकिन आज का मतदाता सजग और जागरूक है सब समझ रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश की आठ करोड़ जनसंख्या में से लगभग एक करोड़ नौजवान बेरोजगार है, दमोह जिले में रोजगार के कोई अवसर नहीं बचे हैं, हजारों की संख्या में लोग पलायन करने पर विवश हैं।
बुेदेलखंड के विकास के लिए लगभग डेढ़ दशक पहले मनमोहन सिंह के नेतृत्व की सरकार द्वारा दिए गए बुंदेलखंड पैकेज का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, यूपीए सरकार द्वारा दिया गया बुंदेलखंड पैकेज आठ हजार करोड़ रुपये भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया और बुंदेलखंड की स्थिति जस की तस बनी रही।
राज्य की शराब नीति को लेकर कमल नाथ ने कहा, शिवराज स्वयं कहते थे कि हम शराब पर प्रतिबंध लगाएंगे, उल्टा आज प्रदेश में शराब की दुकानें दोगुनी कर दी हैं, घर-घर शराब पहुंच रही है। इस कारण प्रदेश की मां-बहनों पर अत्याचार के मामले देश में सबसे ज्यादा है।
पिछले चुनाव में कांग्रेस के किए वादे को दोहराते हुए कमल नाथ ने कहा, किसानों के लिए बिजली बिल हाफ और कर्जा माफ का नारा हमने दिया था, उस पर आगे भी अमल करेंगे।
राज्य के मौजूदा हालात का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, मैं निराधार बातें करना पसंद नहीं करता, यह सत्य है कि प्रदेश पर साढ़े तीन लाख करोड़ से अधिक का कर्ज है, लेकिन हमने रूपरेखा तैयार कर रखी है। राजस्थान की तरह माताओं, बहनों को पांच सौ रुपये में एलपीजी सिलेंडर और 15 सौ रुपये प्रतिमाह देने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। हमने ही किसानों को फसल का सही मूल्य दिलवाया, खाद और बीज के लिए किसान को भटकना नहीं पड़ा।
–आईएएनएस
एसएनपी/एसजीके