आप ने लगाया केजरीवाल की जासूसी करवाने का आरोप- भाजपा ने बताया घोटालों से ध्यान हटाने का प्रयास
नई दिल्ली, 4 मई (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार पर दिल्ली पुलिस के जरिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जासूसी करवाने का आरोप लगाया है तो वहीं भाजपा ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे घोटालों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए आप नेताओं की आखिरी कोशिश करार दे दिया है।
दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कांफ्रेंस कर केंद्र सरकार पर दिल्ली पुलिस के जरिए सीएम केजरीवाल की जासूसी करवाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस संबंध में पार्टी के दो राज्य सभा सांसदों संजय सिंह और राघव चड्डा ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर जवाब मांगा है।
वहीं जासूसी करवाने के आरोप को जनता का ध्यान हटाने की कोशिश करार देते हुए दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं संजय सिंह, राघव चड्डा और सौरभ भारद्वाज द्वारा लगाए गए आरोप कि दिल्ली पुलिस सीएम केजरीवाल और उनके आगंतुकों की जासूसी कर रही है, यह शराब घोटाले और केजरीवाल के राज महल बंगले से लोगों का ध्यान हटाने का उनका आखिरी प्रयास है।
कपूर ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता निराश हैं क्योंकि उनके नेता अरविंद केजरीवाल द्वारा बनाई गई आम आदमी की छवि और उनके प्रति जनधारणा पूरी तरह से धूमिल हो गई है और आज जब राज महल बंगले घोटाले से जनता का ध्यान हटाने के उनके सभी प्रयास विफल हो गए हैं तो आप नेताओं ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर जासूसी का यह नया आरोप लगा दिया है। उन्होंने कहा कि अच्छा होता अगर इस तरह के बेबुनियाद आरोप लगाने से पहले आप नेताओं को यह एहसास होता कि जब दिल्ली पुलिस ही मुख्यमंत्री केजरीवाल को सुरक्षा मुहैया करा रही है तो उन्हें अतिरिक्त स्टाफ तैनात करने की क्या जरूरत है, वे उन पर हर तरह की निगरानी कर सकते हैं। पुलिस अपने सुरक्षा कर्मचारियों के माध्यम से मुख्यमंत्री की आवाजाही पर भी निगाह रख सकती है।
–आईएएनएस
एसटीपी/एएनएम