नोएडा : 1000 करोड़ से ज्यादा के बकाए पर प्राधिकरण ने बिल्डरों के अनबिके फ्लैट किए सील
नोएडा, 4 मई (आईएएनएस)। नोएडा प्राधिकरण ने बकाया राशि ना चुकाने पर कई बिल्डरों पर कड़ी कार्रवाई की है। प्राधिकरण ने सेक्टर-46 गार्डेनिया एम्स डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, सेक्टर-137 स्थित लाजिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड और सेक्टर-75 गार्डेनिया गेटवे इंडिया लिमिटेड के अनबिके फ्लैट और टावर को सील कर दिया है।
प्राधिकरण के ग्रुप हाउसिंग के ओएसडी प्रसून द्विवेदी ने बताया कि ये तीनों बिल्डर प्राधिकरण का बकाया नहीं दे रहे हैं। इससे बायर्स की रजिस्ट्री नहीं हो रही है। इसमें गार्डेनिया एम्स डेवलपर्स प्रालि सेक्टर-46 जीएच-1 पर बना हुआ है। 3 सितंबर 2009 को ये प्रोजेक्ट आवंटित किया गया था। इसमें 20 टावर स्वीकृत हैं, जिनमें से 7 टावर का सीसी जारी करने बाद निरस्त किया गया। 31 मार्च 2023 तक प्राधिकरण के ऊपर इसका बकाया 603.15 करोड़ रुपये हो गया। प्राधिकरण ने इस प्रोजेक्ट के डी-2 टावर और 110 अनसोल्ड फ्लैटों को सील कर दिया।
सेक्टर-137 जीएच-2 में लॉजिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड का प्रोजेक्ट है। इसमें 17 टावर स्वीकृत है। 10 टावरों का सीसी जारी कर दिया गया है। 31 मार्च तक इस पर 379.65 करोड़ रुपये का बकाया है। प्राधिकरण ने दो अनसोल्ड फ्लैट दो स्टोर व मार्केटिंग ऑफिस को सील कर दिया है।
गार्डेनिया गेटवे पर भी करवाई हुई है। सेक्टर-75 जीएच-9 में स्थित इस प्रोजेक्ट का 12 जनवरी 2012 को आवंटन हुआ था। इसमें 9 टावर स्वीकृत हैं, मगर किसी भी टावर का सीसी जारी नहीं किया गया है। 31 मार्च तक बिल्डर पर 103.38 करोड़ रुपये बकाया है। इसका एक अनबिका फ्लैट सील किया गया है।
–आईएएनएस
पीकेटी/एसजीके