दिल्ली में हत्या का फरार आरोपी मध्य प्रदेश से पकड़ा गया
नई दिल्ली, 5 मई (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले साल पीट-पीटकर एक व्यक्ति की हत्या करने के मामले में 26 वर्षीय फरार आरोपी मध्य प्रदेश से पकड़ा गया है। दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
आरोपी की पहचान अजय उर्फ हरिया के रूप में हुई है। वह मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ का रहने वाला है।
अजय ने कुछ और लोगों के साथ मिलकर दिल्ली के बिंदापुर इलाके में अप्रैल 2022 में एक व्यक्ति को इतना पीटा था कि उसकी मौत हो गई।
द्वारका के पुलिस उपायुक्त एम. हर्ष वर्धन ने कहा, करीब एक महीने पहले जांच के दौरान अजय के बारे में सूचना मिली जिसे द्वारका कोर्ट द्वारा भगोड़ा अपराधी घोषित किया जा चुका था।
टेकि्न कल सर्विलांस के आधार पर दिल्ली, झांसी और टीकमगढ़ में उसके सभी संभावित ठिकानों पर उसकी तलाश की गई।
वर्धन ने कहा, उसे पकड़ने के लिए कई बार छापे मारे गए, लेकिन वह हर बार बच निकलता था। 30 अप्रैल को उसका लोकेशन टीकमगढ़ में मिला और उसके पकड़ने के लिए पुलिस टीम भेजी गई।
उपायुक्त ने बताया कि पुलिस को देखकर अजय ने फिर भागने की कोशिश की, लेकिन उसे खदेड़कर पकड़ लिया गया।
पूछताछ में उसने बताया कि हत्या के बाद वह घर से भाग गया था और गिरफ्तारी से बचने के लिए ठिकाना बदलता रहता था।
अधिकारी ने बताया कि हत्या और आर्म्स एक्ट के चार और मामलों में अजय के शामिल होने का पता चला है।
–आईएएनएस
एकेजे