चीन में नवंबर तक जल संरक्षण निर्माण में निवेश 10 खरब से अधिक

0

बीजिंग, 12 दिसंबर (आईएएनएस)। हाल ही में चीन में जल संरक्षण बुनियादी संस्थापनों के निर्माण की गति तेज हो रही है। चीनी उप जल संसाधन मंत्री छेन मिन ने मंगलवार को कहा कि इस वर्ष जनवरी से नवंबर तक चीन ने जल संरक्षण निर्माण में 10 खरब 93 अरब 80 करोड़ युआन का निवेश पूरा किया, जिसमें पिछले वर्ष की समान अवधि से 8.5% की वृद्धि हुई और देश भर में जल संरक्षण निर्माण में 10 खरब युआन से अधिक के निवेश का वार्षिक लक्ष्य निर्धारित समय से एक महीने पहले हासिल किया गया।

छेन मिन ने चीनी राज्य परिषद के समाचार कार्यालय द्वारा आयोजित वर्ष 2023 जल संरक्षण बुनियादी संस्थापनों के निर्माण की प्रगति और परिणामों पर एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस वर्ष जनवरी से नवंबर तक देश में 27 हजार 3 सौ नई जल संरक्षण परियोजनाएं शुरू की गईं, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 2,585 अधिक रहीं और 10.5% की वृद्धि रही। यह एक नया रिकॉर्ड है। उनमें 10 करोड़ युआन से अधिक के निवेश पैमाने वाली 1,879 परियोजनाएं हैं, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 528 अधिक हैं।

छेन मिन ने यह भी कहा कि जल संरक्षण परियोजनाओं की वजह से नौकरियों की संख्या में वृद्धि जारी रही है, जिससे रोजगार को स्थिर करने में इसकी भूमिका निभाई जा रही है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

Leave A Reply

Your email address will not be published.