वांग यी ने ईरानी विदेश मंत्री के साथ की फोन पर बात

0

बीजिंग, 12 दिसंबर (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 11 दिसंबर को ईरानी विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान के साथ फोन वार्ता की। अब्दुल्लाहियन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के वर्तमान अध्यक्ष देश के रूप में गाजा में मानवीय युद्धविराम की प्राप्ति के लिए चीन के प्रयासों की सराहना की।

उन्होंने ईरान और सऊदी अरब के बीच मेल-मिलाप को बढ़ावा देने में योगदान के लिए चीन को धन्यवाद दिया और कहा कि ईरान चीन के साथ विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग मजबूत करने और ईरान-चीन संबंधों के निरंतर विकास को बढ़ावा देने के लिए इच्छुक है।

वांग यी ने कहा कि चीन इस साल दोनों देशों के राष्ट्रपति के बीच पहुंची महत्वपूर्ण सहमति को लागू करने, संचार तथा आपसी विश्वास को मजबूत करने, सहयोग का विस्तार करने, अंतरराष्ट्रीय एवं बहुपक्षीय अवसरों पर समन्वय और सहयोग करने, सच्चे बहुपक्षवाद का अभ्यास करते हुए दोनों देशों और बड़ी संख्या में विकासशील देशों के वैध अधिकारों व हितों के साथ अंतरराष्ट्रीय निष्पक्षता और न्याय की रक्षा करने और चीन-ईरान संबंधों की स्थिरता और दीर्घकालिक विकास को बढ़ावा देने के लिए ईरान के साथ काम करने को तैयार है।

इसके अलावा, दोनों पक्षों ने मुख्य रूप से गाजा की स्थिति पर विचार-विमर्श किया। अब्दुल्लाहियान ने कहा कि ईरान महिलाओं और बच्चों की हत्या का विरोध करता है और गाजा में तत्काल युद्धविराम और मानवीय राहत चैनल खोलने की वकालत करता है। संयुक्त राष्ट्र को फ़िलिस्तीन मुद्दे के समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए। ईरान चीन द्वारा प्रस्तावित वैश्विक सुरक्षा पहल का समर्थन करता है और उम्मीद है कि चीन गाजा में स्थिति को आसान बनाने, फिलिस्तीन मुद्दे को हल करने और क्षेत्रीय शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए अधिक सक्रिय रूप से प्रतिबद्ध होगा।

वांग यी ने कहा कि फ़िलिस्तीन-इज़राइल संघर्ष के मुद्दे पर, चीन का रुख यह है कि जल्द से जल्द युद्ध खत्म हो, मानवीय राहत सुनिश्चित हो और “दो-राज्य समाधान” बहाल हो। चीन “दो-राज्य समाधान” पर लौटने के लिए स्थितियां बनाने और फिलिस्तीन मुद्दे को सही मायने में हल करने में भूमिका निभाने के लिए अरब और इस्लामी देशों के साथ संचार और समन्वय मजबूत करने का इच्छुक है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

Leave A Reply

Your email address will not be published.