कांग्रेस ने हरियाणा में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को 3 महीने के लिए बढ़ाया

0


चंडीगढ़, 10 मई (आईएएनएस)। हरियाणा में विपक्षी कांग्रेस ने बुधवार को हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को तीन महीने के लिए बढ़ाने की घोषणा की है। कांग्रेस ने कहा है कि पार्टी के इस कार्यक्रम को जबरदस्त समर्थन मिला है।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में इस संबंध में फैसला लिया गया। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी मौजूद थे।

बैठक में निर्णय लिया गया कि 13 मई को पार्टी के सभी विधायक न्याय मांग रहे पहलवानों को समर्थन देने के लिए जंतर-मंतर जाएंगे। बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस लगातार विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए जनता के बीच पहुंच रही है।

उन्होंने आबकारी विभाग को लेकर कैग की रिपोर्ट में हुए खुलासे की भी बात कही। पूर्व सीएम ने कहा कि सरकार के पास शराब के उत्पादन, बिक्री और आय का कोई रिकॉर्ड नहीं है। कैग ने आबकारी विभाग में बड़ी गड़बड़ी का खुलासा किया है।

उन्होंने कहा कि पारदर्शिता का दावा करने वाली सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है।

–आईएएनएस

एफजेड/एसजीके

Leave A Reply

Your email address will not be published.