सुप्रीम कोर्ट के फैसले का दिल्ली के साथ जम्मू कश्मीर पर भी पड़ेगा प्रभाव : भाजपा

0


नई दिल्ली, 11 मई (आईएएनएस)। दिल्ली सरकार के अधिकारों को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुनाए गए फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का दिल्ली के साथ ही अन्य केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर पर भी दीर्घकालिक प्रभाव पड़ेगा।

सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आरपी सिंह ने ट्वीट कर कहा, केंद्र शासित प्रदेशों की शक्ति पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का न केवल दिल्ली, बल्कि भविष्य में जम्मू-कश्मीर मेंभी दीर्घकालिक प्रभाव पड़ेगा।

दरअसल, दिल्ली में पिछले लंबे समय से उपराज्यपाल और दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के बीच अधिकारों को लेकर खींचतान चल रही थी। बतौर राजनीतिक दल भाजपा इस खींचतान में यह कहते हुए उपराज्यपाल के साथ खड़ी नजर आती थी कि दिल्ली एक केंद्र शासित प्रदेश है लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में यह स्पष्ट कर दिया है कि दिल्ली देश के अन्य केंद्र शासित प्रदेशों की तरह का यूटी नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने एक तरह से आम आदमी पार्टी की सरकार के पक्ष में अपना फैसला सुना दिया है। लेकिन भाजपा अब यह कह रही है कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का असर सिर्फ दिल्ली तक ही सीमित नहीं रहेगा बल्कि जम्मू कश्मीर जैसे केंद्र शासित प्रदेश तक पर भविष्य में इस फैसले का दीर्घकालिक असर दिखाई देगा।

–आईएएनएस

एसटीपी/एसकेपी

Leave A Reply

Your email address will not be published.