लक्ष्मण सावदी आगे, शेट्टर पीछे

0


हुबली, 13 मई (आईएएनएस)। कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी, जो भाजपा नेतृत्व द्वारा टिकट नहीं दिए जाने के बाद कांग्रेस में शामिल हो गए थे, उत्तरी कर्नाटक के बेलगावी जिले की अथानी विधानसभा सीट से 44,580 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और हुबली-सेंट्रल धारवाड़ से छह बार के विधायक जगदीश शेट्टर 22,451 मतों के अंतर से पीछे चल रहे हैं। चुनाव में टिकट से इनकार किए जाने पर शेट्टर भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए थे।

उल्लेखनीय है कि हुबली-मध्य धारवाड़ भाजपा और आरएसएस का पारंपरिक गढ़ रहा है, और यह पहली सीट थी जिसे जनसंघ ने 1968 में दक्षिण भारत में जीता था।

गोकक में, भाजपा नेता और पूर्व मंत्री, रमेश जरीकीहोली पीछे चल रहे हैं, जबकि बेलगावी ग्रामीण सीट पर कांग्रेस की लक्ष्मी हेब्बलकर आगे चल रही थीं।

–आईएएनएस

सीबीटी

Leave A Reply

Your email address will not be published.