यूपी निकाय चुनाव: भाई ने रचा इतिहास, बहन ने भी पांचवीं बार जीत की हासिल

0


लखनऊ, 14 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में 62 साल के नागेंद्र सिंह चौहान ने लगातार सातवीं बार पार्षद पद का चुनाव जीतकर इतिहास रच दिया है।

वह 1989 से चुनाव जीत रहे हैं और अब नागरिक निकाय के इतिहास में सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले पार्षद बन गए हैं।

भाजपा के टिकट पर हजरतगंज-रामतीरथ वार्ड से चुनाव लड़ने वाले चौहान ने समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदीप कनौजिया को 1,196 के अंतर से हराकर 2,493 वोट हासिल किए।

उनके वार्ड में कुल 5,532 लोगों ने मतदान किया।

उन्होंने कहा, लोगों ने मुझे मेरे काम की वजह से चुना है। चौहान ने कहा कि वह अपने वार्ड के लोगों की सेवा करने का एक और मौका पाकर बहुत खुश हैं।

चौहान की बहन मधु सिंह, जिन्होंने भाजपा उम्मीदवार के रूप में राम मोहन राय वार्ड से चुनाव लड़ा था, ने भी लगातार पांचवीं बार जीत हासिल की है।

उन्होंने 2,182 मत प्राप्त किए और कांग्रेस उम्मीदवार राकेश सिंह को 638 मतों से हराया।

भाई और बहन की जीत का मुख्य फैक्टर जनता तक उनकी आसान पहुंच है।

चौहान ने कहा, हर सुबह मैं चाय की दुकान या पार्क में बैठकर लोगों की समस्याएं सुनता हूं। मैं उन्हें अपने घर या कार्यालय में मिलने के लिए नहीं कहता, मैं उनके पास जाता हूं।

–आईएएनएस

पीके/एसकेपी

Leave A Reply

Your email address will not be published.