रेहड़ी-पटरी वालों से पैसे की उगाही करवा रहे हैं आप पार्षद – प्रवेश वर्मा
नई दिल्ली, 16 मई (आईएएनएस)। भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी के पार्षदों पर रेहड़ी-पटरी वालों से पैसे की उगाही करवाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि दिल्ली नगर निगम में जब से आप की सरकार आई है, तब से उसके निगम पार्षद गरीब रेहड़ी-पटरी वालों से पैसे की उगाही करवा रहे हैं। उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए यह दावा किया कि इस वीडियो में बिंदापुर इलाके में निगम पार्षद कृष्णा देवी राघव की शह पर मंडल अध्यक्ष राकेश अग्रवाल साप्ताहिक बाजार के रेहड़ी पटरी वालों से पैसों लेते हुए दिख रहे हैं।
वर्मा ने याद दिलाया कि पहले भी जब उन्होंने आम आदर्मी पार्टी के पार्षद पर पैसे उगाही के आरोप लगाये थे तो उन्हें और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा को लीगल नोटिस भेजा गया। लेकिन केजरीवाल सरकार चाहे जितने भी नोटिस भेजे वे ऐसे भ्रष्टाचार को उजागर करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा से जुड़ी ऐसी कोई वीडियो आयेगी तो उसके आधार पर ऐसे नेता को पार्टी से निकालने में भाजपा एक मिनट भी नहीं लगाएगी।
वर्मा ने आरोप लगाया कि जो रेहड़ी पटरी वाले पैसे देने में असमर्थ हैं उनसे भी 500- 500 रुपये लिए जा रहे हैं। ऐसा लगता है कि आम आदमी पार्टी के पार्षदों को टारगेट मिला हुआ है कि सभी रेहड़ी पटरी वालों से पैसे वसूल करें लेकिन सवाल यह है कि आखिर ये किसकी जेब में जा रहा है। भाजपा सांसद ने बताया कि उन्होंने क्षेत्र के डीसीपी को शिकायत कर पैसे लेने वाले आम आदमी पार्टी के मंडल अध्यक्ष को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी से भी अपने निगम पार्षद कृष्णा देवी राघव को बर्खास्त करने की मांग की है।
–आईएएनएस
एसटीपी/एएनएम