जयपुर के योजना भवन अलमारी में 2.31 करोड़ रुपये नकद व 1 किलो सोना मिला

0


जयपुर, 20 मई (आईएएनएस)। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जयपुर के योजना भवन की बंद अलमारी से 2.31 करोड़ रुपये से अधिक नकद और एक किलो सोना बरामद किया गया है।

पुलिस ने नकदी और सोना जब्त कर लिया है।

योजना भवन के सात कर्मचारियों को अपराध के सिलसिले में हिरासत में लिया गया और उनसे पूछताछ की जा रही है। सूत्रों ने कहा कि अलमारी में रखे ट्रॉली सूटकेस में 2,000 रुपये और 500 रुपये के नोट थे।

योजना भवन में आयकर, जन आधार आदि जैसे विभाग हैं।

घटना के बाद मुख्य सचिव उषा शर्मा ने मुख्यमंत्री को पूरी जानकारी दी।

शुक्रवार रात 11 बजे मुख्य सचिव शर्मा, डीजीपी उमेश मिश्रा और जयपुर पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव ने इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

जयपुर के पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव के अनुसार, वसूली तब हुई जब ई-फाइलिंग प्रोजेक्ट के तहत फाइलों के डिजिटाइजेशन के दौरान अधिकारियों को दो बंद अलमारी मिलीं।

चाबी नहीं मिलने के चलते ताले तोड़े गए। जहां एक अलमारी में कुछ फाइलें मिलीं, वहीं दूसरी में नोटों से भरा ट्रॉली-सूटकेस था।

कर्मचारियों ने अशोक नगर थाने को सूचना दी।

थानाध्यक्ष व वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और नोटों को जब्त कर लिया।

2.31 करोड़ रुपये नकद के साथ एक किलो सोने के बिस्कुट भी बरामद किए गए।

–आईएएनएस

पीके/सीबीटी

Leave A Reply

Your email address will not be published.