दक्षिण दिल्ली में मेट्रो निर्माण स्थल के पास रोड का एक हिस्सा धंसा

0


नई दिल्ली, 20 मई (आईएएनएस)। दक्षिणी दिल्ली के मैदान गढ़ी इलाके में शनिवार सुबह मेट्रो निर्माण स्थल के पास रोड का एक हिस्सा धंस गया।

जिसके वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी। पुलिस ने उस हिस्से में किसी को भी प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी है।

दक्षिण दिल्ली के डीसीपी चंदन चौधरी ने कहा कि इस जगह पर मेट्रो के लिए गहरी खुदाई का काम चल रहा है। डीसीपी ने कहा इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।

–आईएएनएस

एफजेड/एएनएम

Leave A Reply

Your email address will not be published.