पिस्टल चलाना सीखेंगे होमगार्ड, विभाग को मिले 100 पिस्टल और दस हजार कारतूस

0


हल्द्वानी, 22 मई (आईएएनएस)। होमगार्ड जवान एसएलआर के बाद अब पिस्टल चलाना भी सीखेंगे। इसके लिए उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा। विभाग को सौ पिस्टल और दस हजार कारतूस उपलब्ध करा दिए गए हैं।

डीआईजी होमगार्ड अमिताभ श्रीवास्तव ने मंडलीय कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने जवानों की शिकायतों को सुना और जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि होमगार्डस को थ्री नॉट थ्री के साथ एसएलआर चलाने की ट्रेनिंग दी जा चुकी है। अब उन्हें पिस्टल चलाने के गुर सिखाए जाएंगे।

इसके लिए विभाग को पर्याप्त सौ पिस्टल और दस हजार कारतूस उपलब्ध करा दिए गए हैं। बताया कि होमगार्ड के रुद्रपुर, श्रीनगर के अलावा देहरादून में ट्रेनिंग सेंटर हैं। होमगार्डस की सहूलियत के हिसाब से उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि जल्द ही दस जिलों में 32-32 महिला होमगार्ड और एक-एक जिला कमांडेंट के पद पर भर्ती होनी है। इसके लिए जिलों की तैयारियों का भी जायजा लिया गया है। मौके पर मंडलीय कमांडेंट एलएम जोशी, जिला कमांडेंट एमसी तिवारी मौजूद रहे।

–आईएएनएस

स्मिता/एएनएम

Leave A Reply

Your email address will not be published.