जामिया आरसीए: सिविल सेवा परीक्षा की मुफ्त कोचिंग के लिए 5 जून तक आवेदन

0


नई दिल्ली, 2 जून (आईएएनएस)। सिविल सेवा (यूपीएससी) की प्रीलिमिनरी कम मेन परीक्षा 2024 की तैयारी के लिए छात्र मुफ्त कोचिंग का लाभ ले सकते हैं। जामिया मिलिया इस्लामिया के रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी यानी आरसीए की ओर से यह सुविधा दी जानी है। हालांकि यह निशुल्क कोचिंग केवल उन्हीं छात्रों को मिलेगी जो कि इस अकादमी के लिए होने वाले एंट्रेंस टेस्ट में पास हो सकेंगे।

जामिया मिल्लिया इस्लामिया की आवासीय कोचिंग अकादमी (आरसीए) में कोचिंग और प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 23 उम्मीदवारों का यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 2022 में चयन हुआ है। विश्वविद्यालय का कहना है कि चयनित किए गए इन 23 उम्मीदवारों में से कुछ को आईएएस और आईपीएस मिलने की उम्मीद है और कुछ उम्मीदवारों को उनकी रैंकिंग और पसंद के अनुसार आईआरएस, लेखा परीक्षा और लेखा सेवा, आईआरटीएस और ग्रुप-ए की अन्य संबद्ध सेवाएं मिलने की संभावना है।

पिछले साल यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में टॉपर श्रुति शर्मा आरसीए, जामिया की स्टार परफॉर्मर थीं। जामिया के का कहना है कि निशुल्क कोचिंग के साथ की हॉस्टल की फ्री सुविधा भी उपलब्ध होगी। आरसीए जामिया मिल्लिया इस्लामिया में आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 जून, 2023 है। इस कोचिंग के लिए अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला समुदायों के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

इस आवासीय कोचिंग में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय 18 जून, 2023 को दस केंद्रों दिल्ली, श्रीनगर, जम्मू, हैदराबाद, गुवाहाटी, मुंबई, पटना, लखनऊ, बेंगलुरु और मलप्पुरम में प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा।

आरसीए सिविल सेवा की कोचिंग के क्षेत्र में एक प्रसिद्ध अकादमी है। यह अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला और अल्पसंख्यक समुदायों के उम्मीदवारों के लिए सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की मुफ्त कोचिंग और प्रशिक्षण प्रदान करता है। इसका एक अनुकूल वातावरण और इकोसिस्टम है जो सिविल सेवा और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के उम्मीदवारों के लिए देश में एक सर्वश्रेष्ठ संस्थान है।

अकादमी ने पिछले साल अच्छे परिणाम दिए, श्रुति शर्मा अव्वल रही और सिविल सेवा परीक्षा 2021 में अखिल भारतीय रैंक 1 हासिल की। अपनी स्थापना के बाद से, आरसीए के माध्यम से सिविल सेवाओं, अन्य केंद्रीय और राज्य सेवाओं में 600 से अधिक चयन हुए हैं। प्रवेश परीक्षा का प्रारूप, योग्यता, परीक्षा केंद्रों, उपलब्ध सुविधाओं आदि के बारे में विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है।

–आईएएनएस

जीसीबी/एएनएम

Leave A Reply

Your email address will not be published.