दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के छात्रावास में लगी आग

0


नई दिल्ली, 4 जून (आईएएनएस)। दिल्ली में मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के एक छात्रावास के कमरे में रविवार तड़के आग लग गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग के अनुसार, आग लगने की सूचना सुबह करीब 6:09 बजे मिली, जिसके बाद दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।

गर्ग ने कहा, आग मेडिकल कॉलेज के ओल्ड बॉयज हॉस्टल के पहली मंजिल के कमरा नंबर 89 में एयर कंडीशनर, फर्नीचर और कपड़ों में लगी थी।

उन्होंने कहा, कुल सात दमकल गाड़ियां भेजी गईं और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

–आईएएनएस

पीके/एसकेपी

Leave A Reply

Your email address will not be published.