भाजपा का मिशन साउथ – शनिवार को आंध्र प्रदेश के दौरे पर रहेंगे जेपी नड्डा

0


नई दिल्ली, 9 जून (आईएएनएस)। कर्नाटक विधान सभा चुनाव में मिले राजनीतिक झटके से उबरते हुए भाजपा एक बार फिर से अपने मिशन साउथ यानी दक्षिण भारत के राज्यों में पार्टी को मजबूत करने की कोशिशों में जुट गई है। इसी अभियान के तहत जहां भाजपा ने तमिलनाडु की राजनीति के दिग्गज नेता माने जाने वाले अन्नाद्रमुक के पूर्व सांसद वी मैत्रेयन को शुक्रवार को भाजपा में शामिल कराया वहीं शनिवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा स्वयं दक्षिण भारत के एक और राज्य आंध्र प्रदेश के दौरे पर जा रहे हैं। आंध्र प्रदेश के अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान नड्डा शनिवार को राज्य में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर लोक सभा चुनाव की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश देंगे और साथ ही तिरुपति में एक विशाल जनसभा को संबोधित भी करेंगे।

भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के एक दिवसीय आंध्र प्रदेश दौरे को लेकर बयान जारी कर बताया कि भाजपा अध्यक्ष शनिवार को आंध्र प्रदेश के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे जहां वे एक जनसभा को संबोधित करने के साथ-साथ कार्यकर्ताओं के साथ संवाद भी करेंगे और भगवान तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे।

नड्डा आज रात 10:50 बजे श्री तिरुपति एयरपोर्ट, रेनिगुंटा, आंध्र प्रदेश पहुंचेंगे जहां पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा। वे तिरुपति में ही रात्रि विश्राम करेंगे। शनिवार सुबह 10 बजे नड्डा भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर, तिरुपति में दर्शन व पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद वे दोपहर 2 बजे राहुल कन्वेंशन सेंटर, तिरुचानूर (तिरुपति) में चित्तूर संसदीय जिला कार्यकतार्ओं के साथ बैठक करेंगे।

दोपहर बाद 3:40 बजे भाजपा अध्यक्ष नड्डा तिरुपति में श्री कालहस्ती मंदिर में भगवान शिव के दर्शन करेंगे और इसके बाद शाम 4:30 बजे तिरुपति के ही श्री कालहस्ती शहर स्थित भानी वाणी मंडपम में आयोजित एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे।

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा द्वारा देशभर में चलाए जा रहे महा-जनसंपर्क अभियान के तहत ही जेपी नड्डा तिरुपति में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए आंध्र प्रदेश जा रहे हैं लेकिन उनके इस दौरे को लोक सभा चुनाव की तैयारियों के लिहाज से भी काफी अहम माना जा रहा है।

–आईएएनएस

एसटीपी/एएनएम

Leave A Reply

Your email address will not be published.