सुशील मोदी ने कहा- लाठी में तेल पिलाने वालों की संगत में नीतीश, बर्बर हुई पुलिस, राजद ने दी नसीहत

0

पटना, 13 जुलाई (आईएएनएस)। पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि शिक्षकों की नियुक्ति, 10 लाख युवाओं की सरकारी नौकरी पर विश्वासघात, शासन में भ्रष्टाचार और चौपट कानून-व्यवस्था जैसे मुद्दे पर शांतिपूर्ण ढंग से संचालित विधानसभा मार्च पर बर्बर लाठीचार्ज कर एक कार्यकर्ता की जान लेना और दर्जनों लोगों को बुरी तरह जख्मी करना निंदनीय है। 

उन्होंने सवाल करते हुए पूछा कि क्या यही लोकतंत्र है। सुशील मोदी ने कहा कि प्रदर्शन करने के अधिकार को लाठी के बल पर रौंदने वाली सरकार किस मुंह से लोकतंत्र बचाने की बात करती है। शिक्षकों की मांग के समर्थन में भाजपा के जहानाबाद जिला महामंत्री विजय कुमार सिंह का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। इसके विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

सुशील मोदी ने कहा कि लाठी में तेल पिलाने वालों की संगत में आकर नीतीश कुमार ने पुलिस को निरंकुश और हिंसक बना दिया है। जिन मुद्दों पर भाजपा के सैंकड़ों कार्यकर्ता सड़क पर उतरे, संघर्ष किया और लाठी खायी, उसे विधान मंडल में भी पूरी ताकत से उठाया गया। अब हम ये मामला जनता की अदालत में भी ले जाएंगे।

इधर, राजद के प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि प्रशासन पर रोड़ा चलाएंगे तो लाठी खायेंगे। कानून को अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए।

–आईएएनएस

एमएनपी/एबीएम

Leave A Reply

Your email address will not be published.