एनडीए की बैठक में चिराग ने छुए पीएम मोदी के पैर, प्रधानमंत्री ने लगाया गले

0

नई दिल्ली, 18 जुलाई (आईएएनएस)। एनडीए गठबंधन की बैठक में मंगलवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिवादन करते हुए उनके पैर छुए तो वहीं प्रधानमंत्री ने तुरंत उन्हें उठाकर अपने गले लगा लिया।

दरअसल, अपने स्वर्गीय पिता रामविलास पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी में हुई बगावत के बाद चाचा पशुपति पारस को केंद्र सरकार में मंत्री बनाए जाने की वजह से भाजपा से नाराज हुए चिराग पासवान ने सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने के बाद फिर से औपचारिक रूप से एनडीए की बैठक में शामिल होने का फैसला किया।

हालांकि, जेपी नड्डा एनडीए की बैठक में शामिल होने का न्यौता चिराग पासवान को पहले ही भेज चुके थे। चिराग पासवान को मंगलवार की एनडीए बैठक में गले लगाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मतदाताओं को एक बड़ा राजनीतिक संदेश देने का प्रयास किया है। हालांकि, चाचा पशुपति पारस और भतीजे चिराग पासवान दोनों ही अभी भी हाजीपुर लोक सभा सीट के लिए अड़े हुए हैं।

–आईएएनएस

एसटीपी/एबीएम

Leave A Reply

Your email address will not be published.