काबुल की मस्जिद में विस्फोट, 6 घायल

0

काबुल की मस्जिद में विस्फोट, 6 घायल

काबुल, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। काबुल की एक मस्जिद के अंदर बुधवार को हुए विस्फोट में कम से कम छह लोग घायल हो गए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अफगान आंतरिक मंत्रालय के ट्वीट का हवाला देते हुए कहा, एक व्यक्ति ने दोपहर में पुल-ए खिश्ती मस्जिद के अंदर एक हथगोला फेंक दिया। जिसके कारण, छह लोग घायल हो गए।

मंत्रालय के अनुसार, घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

आधिकारिक रिपोर्ट में और कोई विवरण नहीं दिया गया है।

प्रत्यक्षदर्शी नजीब उल्लाह ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया, दोपहर में नमाज अदा करने के तुरंत बाद विस्फोट हुआ। तालिबान सुरक्षा बलों ने एहतियात के तौर पर इलाके की घेराबंदी कर दी है।

अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

–आईएएनएस

एचके/एएनएम

Leave A Reply

Your email address will not be published.