मोगादिशु में धमाका, 3 की मौत, 8 घायल

0

मोगादिशु में धमाका, 3 की मौत, 8 घायल

मोगादिशु, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में एक मशहूर बीच रेस्तरां में एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया, जिसमें कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई और 8 अन्य घायल हो गए। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस प्रवक्ता अब्दिफिताह अदन हसन ने कहा कि सुरक्षा बलों द्वारा हाल ही में लीडो बीच पर खोले गए नए पेस्कटोर सीफूड रेस्तरां को नियंत्रित करने के बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया।

उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर पहुंचे सुरक्षा अधिकारियों ने अल-शबाब के अन्य लड़ाकों को रोका, जिन्होंने रात 8.40 बजे हुए धमाके के बाद जबरन रेस्तरां में घुसने का प्रयास किया।

अदन ने संवाददाताओं से कहा कि सुरक्षा बलों ने 11 सांसदों के साथ शाम के भोजन के लिए रेस्तरां के अंदर मौजूद एक पुलिस आयुक्त को बचाया।

उन्होंने कहा, हमले के मक्सद का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

पूर्वी अफ्रीका में सक्रिय सोमालिया स्थित जिहादी समूह अल-शबाब ने राजधानी में हुए ताजा हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि उसके लड़ाके वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों को निशाना बना रहे थे।

–आईएएनएस

एसएस/एएनएम

Leave A Reply

Your email address will not be published.