यासीन मलिक पर सुनवाई : कोर्ट में बम निरोधक दल, डॉग स्क्वायड रहे मौजूद

0

यासीन मलिक पर सुनवाई : कोर्ट में बम निरोधक दल, डॉग स्क्वायड रहे मौजूद

नई दिल्ली, 25 मई (आईएएनएस)। कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक पर फैसला सुनाए जाने से ठीक पहले राष्ट्रीय राजधानी के पटियाला हाउस कोर्ट में खोजी कुत्तों और बम निरोधक दस्तों ने गहन निरीक्षण किया।

कोर्ट के अंदर के ताजा दृश्यों के अनुसार, दिल्ली पुलिस के जवानों को खोजी कुत्तों की मदद से इलाके की जांच करते देखा जा सकता है। थर्मल स्कैनर लेकर पुलिस की एक टीम भी वहां मौजूद थी।

यहां तक कि छत की भी जांच की जा रही है, ताकि पता चल सके कि कहीं कोई संदिग्ध सामग्री तो नहीं छिपी है।

विशेष एनआईए कोर्ट रूम की ओर जाने वाले रास्ते की सुरक्षा बलों ने पूरी तरह से जांच की।

मामले में अपराधों की सजा का इंतजार कर रहे मलिक को कड़ी सुरक्षा के बीच पटियाला हाउस कोर्ट के विशेष एनआईए न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया।

उसे अधिकतम सजा मृत्युदंड और न्यूनतम सजा उम्रकैद हो सकती थी। विशेष एनआईए कोर्ट ने उसे उम्रकैद की सजा सुनाई।

यासीन मलिक पर आपराधिक साजिश रचने, देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने, अन्य गैरकानूनी गतिविधियों और कश्मीर में शांति भंग करने का आरोप लगाया गया था।

–आईएएनएस

एसजीके/एएनएम

Leave A Reply

Your email address will not be published.