केरल : युवक ने नर्सिंग छात्रा, उसके माता-पिता को चाकू मारने के बाद आत्महत्या की

0

कोच्चि, 5 सितंबर (आईएएनएस)। केरल में एक युवक ने मंगलवार को 19 वर्षीय नर्सिंग छात्रा और उसके माता-पिता को चाकू मारने के एक घंटे बाद अपने घर में आत्महत्या कर ली।

पुलिस के अनुसार, दोपहर के समय एल्धोस नाम का युवक युवा नर्सिंग छात्रा अलखा के घर में घुस गया।

युवक ने छात्रा पर कई बार चाकू से वार किया। चीख-पुकार सुनकर छात्रा के पिता ओसेफ और मां चिन्नमा उसके बचाव में आए और वे भी घायल हो गए। अलखा पर चाकू से कई वार करने के बाद एल्धोस मौके से भाग गया।

तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि अलखा की हालत गंभीर है और उसके माता-पिता अब खतरे से बाहर हैं।

–आईएएनएस

एफजेड/एबीएम

Leave A Reply

Your email address will not be published.