पटना में शादी के 12 घंटे के अंदर ‘दुल्हन’ ने ‘दूल्हे’ को दिया ‘तीन तलाक’!

0

पटना, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। एक असामान्य घटना में रविवार को पटना के फुलवारी शरीफ इलाके में एक नवविवाहित महिला ने शादी के 12 घंटे के भीतर अपने पति को ‘तीन तलाक’ दे दिया।

शादी समारोह के दौरान खाने को लेकर वर और वधू पक्ष के बीच विवाद हो गया। बारात के लोगों ने शादी के दौरान उन्हें परोसे जा रहे खाने को लेकर शिकायत की, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ।

जल्द ही दूल्हे, गुलाम नबी, की दुल्हन के भाई के साथ कहासुनी हो गई, जिसने कथित तौर पर नबी को मारा।

दोनों पक्षों के माता-पिता ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की, लेकिन स्थिति नियंत्रण से बाहर हो चुकी थी। दुल्हन ने आखिरकार शादी तोड़ने का फैसला किया जिसके बाद महिला ने कथित तौर पर रविवार सुबह उस व्यक्ति को ‘तीन तलाक’ दे दिया।

दूल्हा नवादा के अंसार नगर का रहने वाला है और शादी फुलवारीशरीफ की इमाम कॉलोनी के एक सामुदायिक केंद्र में हुई थी।

गौरतलब है कि अगस्त 2017 में सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक की प्रथा को असंवैधानिक घोषित कर दिया था। इसके बाद, जुलाई 2019 में मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकारों का संरक्षण) अधिनियम के अधिनियमन ने 1 अगस्त 2019 से देश में तीन तलाक को अवैध बना दिया।

–आईएएनएस

एकेजे

Leave A Reply

Your email address will not be published.