देहरादून में बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री का दरबार शनिवार को

0

देहरादून, 3 नवंबर (आईएएनएस)। चार नवंबर यानी कल देहरादून में राम कथावाचक बागेश्वर धाम के नाम से प्रसिद्ध धीरेंद्र शास्त्री का दरबार लगने वाला है। अनुमान के मुताबिक दरबार में 40 हजार से अधिक व्यक्तियों के पहुंचने की उम्मीद है। धीरेंद्र शास्त्री के दरबार का आयोजन स्थल बदल दिया गया है।

पहले धीरेंद्र शास्त्री का दरबार देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित होना था, लेकिन सुरक्षा कारणों से अब दरबार परेड ग्राउंड के पास में लगेगा। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा इंतजाम और भीड़ प्रबंधन के लिहाज से इस कार्यक्रम की जगह बदल दी है।

परेड ग्राउंड में चार नवंबर को बाबा के दरबार की तैयारियां की जा रही हैं। यहां पहले से मंच तैयार है और वीवीआईपी मूवमेंट के लिए यह काफी सुरक्षित भी है।

आपको बता दें कि उत्तराखंड में धीरेंद्र शास्त्री का यह पहला दरबार होगा। आज कलश यात्रा का शुभारंभ होगा। इसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने परिवार के साथ शामिल होंगे। साथ ही देश के प्रथम सीडीएस स्वर्गीय बिपिन रावत का परिवार भी कल और परसों के कार्यक्रम में प्रतिभाग करेगा।

बिपिन रावत के भाई देवेंद्र सिंह रावत, चाचा सुरेंद्र सिंह रावत और भरत सिंह रावत के साथ-साथ चाची बीना रावत और परिवार के अन्य लोग भी धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे।

धीरेंद्र शास्त्री 4 नवंबर को राजधानी देहरादून पहुंचेंगे और 5 नवंबर को केदारनाथ के लिए रवाना होंगे। 5 नवंबर को ही वह देहरादून से वापस महाराष्ट्र के लिए रवाना हो जाएंगे।

–आईएएनएस

स्मिता/एसकेपी

Leave A Reply

Your email address will not be published.