आयकर विभाग ने तृणमूल एमएलए के ठिकानों पर मारा छापा

0

कोलकाता, 8 नवंबर (आईएएनएस)। आयकर विभाग के अधिकारी पश्चिम बंगाल में बिष्णुपुर विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के विधायक तन्मय घोष के आवास, दफ्तर, शराब की दुकान और चावल मिल और दूसरे ठिकानों पर छापेमारी और तलाशी अभियान चला रहे हैं।

पता चला है कि केंद्रीय सशस्त्र बल के जवानों के साथ आयकर विभाग की पांच टीमें सुबह करीब 10 बजे इन स्थानों पर पहुंचीं।

घोष ने 2021 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस छोड़ दी थी, भाजपा में शामिल हो गए और उस साल बिष्णुपुर निर्वाचन क्षेत्र से सफलतापूर्वक चुनाव लड़ा। हालांकि, बीजेपी में बहुत कम समय के लिए थे और 30 अगस्त, 2021 को फिर से तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए।

हालांकि, पश्चिम बंगाल विधानसभा के आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार, घोष भाजपा विधायक बने रहेंगे। छापेमारी बुधवार को तब हुई जब विधायक कोलकाता में थे। खबर लिखने तक इस मामले में घोष या किसी अन्य तृणमूल कांग्रेस नेता की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है।

मंगलवार को ही आयकर विभाग ने पश्चिम बंगाल के सुधार सेवा विभाग के प्रभारी राज्य मंत्री अखिल गिरि और उनके बेटे सुप्रकाश गिरि को समन भेजा था। ईमेल के जरिए भेजे गए नोटिस में मंत्री और उनके बेटे दोनों को 13 नवंबर को कोलकाता में आयकर विभाग के कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया है।

–आईएएनएस

एसकेपी

Leave A Reply

Your email address will not be published.