उत्तरकाशी टनल हादसा : मैनुअल ड्रिलिंग में 52 मीटर तक डाला गया पाइप, जल्द बाहर आएंगे मजदूर

0

उत्तरकाशी, 28 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल हादसे का मंगलवार को 17वां दिन रहा। रेस्क्यू ऑपरेशन का काम अंतिम चरणों में पहुंच चुका है। 52 मीटर तक मैनुअल ड्रिलिंग कर ली गयी है और 52 मीटर तक पाइप को डाल दिया गया है।

57 मीटर की ड्रिलिंग के बाद ब्रेकथ्रू मिलेगा और उसके बाद एक पाइप और डाला जायगा। इसके जरिए टनल के अंदर फंसे मजदूरों तक पहुंचा जा सकेगा। कहने का मतलब है कि अभी दो पाइप और डालना बाकी है, जिसके बाद मजदूरों को बाहर निकालने की प्रकिया शुरू होगी।

टनल के अंदर एनडीआरएफ के जवानों को स्ट्रैचर और ऑक्सीजन सिलेंडरों के साथ भेजा जाएगा। उनके साथ एक डॉक्टर भी रहेंगे। अगर वर्टिकल ड्रीलिंग की बात की जाए तो अभी तक 36 मीटर काम हो चुका है।

इसी बीच टनल के बाहर हलचल तेज हो गई। सभी 41 हाईटेक एम्बुलेंस को टनल के बाहर तैनात कर दिया गया है। चिन्यालीसौड़ अस्पताल में भी सभी को अलर्ट पर रखा गया है।

–आईएएनएस

स्मिता/एबीएम

Leave A Reply

Your email address will not be published.