मुंबई के कारोबारी को पीटा गया, घर में कैद किया गया और 55 लाख रुपये लूट लिए गए

0

मुंबई, 11 दिसंबर (आईएएनएस)! दक्षिण मुंबई के कालबादेवी इलाके में चार अज्ञात लोग एक आलीशान इमारत में घुस गए और एक व्यापारी को ‘बंधक’ बनाकर 55 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

यह डकैती रविवार को हुई, जब व्यवसायी कथित तौर पर आदित्य हाइट्स बिल्डिंग में अपने घर पर अकेले थे। अचानक चार अज्ञात लोग उनके घर में घुस गए।

बदमाशों ने व्यवसायी को एक कमरे में बंद कर दिया और उनके साथ मारपीट की।

उन्होंने एक तिजोरी तोड़ दी और मौके से फरार होने से पहले उसमें रखे लगभग 55 लाख रुपये लूट लिए।

पीड़ित ने बाद में एलटी मार्ग पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस वारदात से दक्षिण मुंबई के शांत इलाकों में दहशत पैदा हो गई है।

पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को स्कैन कर रही है और अज्ञात लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।

–आईएएनएस

एसजीके

Leave A Reply

Your email address will not be published.